मधुबनी, नवम्बर 5 -- जयनगर। कार्तिक पूर्णिमा पर बुधवार को अहले सुबह से ही हजारों श्रद्धालुओं का हुजूम नदी घाट पर पहुंचा। तथा आस्था की डूबकी लगकर मां कमला का पूजा-अर्चना की। इसके उपरांत प्रसिद्ध शिलानाथ धाम समेत अन्य मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना की। इधर ओझा भी सिद्धि प्राप्ति के उद्देश्य से भक्ता खेलकर मां कमला से तंत्र विद्या शक्ति की अर्चना की। कार्तिक पुर्णिमा पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर प्रशासन अलर्ट थे। कमला पुल व नदी ,काली मंदिर इलाके समेत शिलानाथ मंदिर व कुआढ़ स्थित कार्तिक मेला स्थल पर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती किया गया। एसडीएम दीपक कुमार व डीएसपी राघव दयाल थानेदार अमित कुमार ने स्वयं जाकर स्थिति का मॉनिटरिंग किया। मेला समिति को भी यात्रियों की सुरक्षा को लेकर सतर्कता बरतने पर बल दिया। कार्तिक स्नान के वक्त ग...