औरंगाबाद, नवम्बर 5 -- देव प्रखंड की ऐतिहासिक सूर्य नगरी में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बुधवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। अहले सुबह से ही श्रद्धालु सूर्यकुंड तालाब में स्नान कर प्रसिद्ध सूर्य मंदिर में पूजा-अर्चना करते रहे। पूरे दिन मंदिर परिसर श्रद्धालुओं से भरा रहा। इसी तरह सिद्ध तीर्थ स्थल पातालगंगा में भी एक दिवसीय क्षेत्रीय मेला का आयोजन हुआ। लगभग पचास हजार श्रद्धालुओं ने पातालगंगा के पवित्र कुंड में स्नान किया और राधा-कृष्ण मंदिर में दर्शन किया। मेला में देव प्रखंड सहित आस-पास के इलाकों से भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचे। भीड़ नियंत्रण और व्यवस्था संभालने में पातालगंगा न्यास समिति के कार्यकर्ता सक्रिय रहे। समिति सचिव राजेंद्र यादव और सदस्य सुरेंद्र यादव ने बताया कि यहां हर वर्ष कार्तिक पूर्णिमा पर क्षेत्रीय मेला लगता...