कोडरमा, नवम्बर 5 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर बुधवार को सतगावां प्रखंड के सकरी नदी स्थित विभिन्न घाटों समलडीह मैसरवा घाट, मरचोई घाट, माधोपुर, शिवपुरी एवं घोड़सिमर शिव मंदिर घाट पर अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। भोर से ही श्रद्धालु पवित्र सकरी नदी में डुबकी लगाकर स्नान कर रहे थे। इसके उपरांत भक्तों ने समीपवर्ती मंदिरों में पूजा-अर्चना कर परिवार की सुख, समृद्धि और मंगलकामना की। परंपरानुसार स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने दान-पुण्य भी किया। धार्मिक मान्यता है कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन पवित्र नदी में स्नान करने से यज्ञ के समान पुण्य प्राप्त होता है। घोड़सिमर स्थित शिव मंदिर में भगवान भोलेनाथ की विशेष पूजा-अर्चना की गई, जहाँ श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। इसी क्रम में मैसरवा शिव मंदिर घाट एवं घो...