औरंगाबाद, नवम्बर 4 -- औरंगाबाद जिले में बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा पर लाखों लोग नदियों में डुबकी लगाएंगे। सदर प्रखंड के जम्होर के पुनपुन एवं बटाने के संगम तट पर अवस्थित विष्णु धाम परिसर में कार्तिक पूर्णिमा मेला का पवित्र स्नान भक्तिमय वातावरण में शुरू होगा। विष्णु धाम के महंत बालकानंद ब्रह्मचारी ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा का स्नान पर्व त्योहार की कड़ी में पवित्र स्नान माना जाता है। यदि संगम तट पर स्नान किया जाए तो उसका फल लाखों गुना बढ़ जाता है। जिस संगम के तट पर भगवान विष्णु विराजमान हों, वहां कार्तिक पूर्णिमा के दिन स्नान के पश्चात किए गए जप तप व्रत लाखों गुना फलदायी होते हैं। सुरेश विद्यार्थी ने बताया कि मगध के चार धामों में से एक पुनपुन बटाने संगम के तट को पुराणों में पुनपुन तीर्थ कहा गया है। विष्णु धाम के कार्तिक पूर्णिमा का मेला ...