बदायूं, नवम्बर 7 -- बदायूं, संवाददाता। मिनी कुंभ के नाम से विख्यात मेला ककोड़ा से बदायूं डिपो ने दो दिन में 18 लाख से अधिक कमाये हैं। गत वर्ष की अपेक्षा इस बार बदायूं डिपो के लिए मेला से दो दिन में अधिक इनकम मिली है। बदायूं से मेला के लिए श्रद्धालुओं की संख्या के आधार पर लगातार बसें संचालित हैं। मेला ककोड़ा के लिए मुख्य स्नान के दिन 142 बसों ने श्रद्धालुओं को सुगम सफर की सुविधा दी। दूसरे दिन मेला के लिए 86 बसें चलायी गयीं। दो दिन में कुल 45 हजार 20 श्रद्धालुओं ने सफर किया। पहले दिन श्रद्धालुओं की संख्या 22,720 एवं दूसरे दिन 22,300 रही। दूसरे दिन मेला से वापसी करने वाले श्रद्धालु अधिक थे, जबकि जाने वाले कम थे। दो दिन में डिपो के लिए मेला से 18 लाख 90 हजार 840 रुपये की इनकम हुयी है। जिसे डिपो के अधिकारी गत वर्ष की अपेक्षा अधिक बता रहे हैं। ...