लातेहार, नवम्बर 5 -- चंदवा प्रतिनिधि। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बुधवार को चंदवा में देवनद दामोदर तट, भूसाड़ नदी समेत विभिन्न नदी, सरोवरों में श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगायी। इस मौके पर अहले सुबह से ही देवनद तट व भुषाढ़ नदी में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गयी । जहां श्रद्धालुओं ने स्नान कर विशेष पूजन व दान किया। इसके पश्चात् श्रद्धालुओं ने छठ का प्रसाद ग्रहण किया। पंडित बालकृष्ण मिश्र ने बताया कि हिंदू धर्म में कार्तिक पूर्णिमा का विशेष महत्व माना जाता है। इस दिन पवित्र नदी में स्नान कर के दीपदान एवं दान करने का खास महत्व है। इस दिन भगवान शिव ने त्रिपुरासुर का अंत किया था। इसी कारण से इसे त्रिपुरी पूर्णिमा भी कहते हैं, जिसकी खुशी में देवताओं ने हजारों दीप जलाकर दीवाली मनाई थी। जो आज भी देव दिवाली के रूप में मनाई जाती है।

हिंदी हिन्द...