धनबाद, नवम्बर 6 -- भौंरा, प्रतिनिधि कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान को लेकर बुधवार को दामोदर के मोहलबनी, काली मेला डुमरी, अमलाबाद और डोमगढ़ घाट पर करीब एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। गंगा स्नान, ध्यान व दान को लेकर अहले सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ दामोदर के विभिन्न घाटों पर जुटने लगी थी। सबसे अधिक भीड़ मोहलबनी घाट पर रही। इस कारण बिरसा पुल सहित मोहलबनी जाने वाले सभी मार्ग सुबह से लेकर दोपहर तक जाम रहे। सुदामडीह थाना, भौंरा ओपी और अमलाबाद ओपी पुलिस के साथ स्वयं सेवी संगठन के लोग यातायात व्यवस्था बनाये रखने में लगे रहे। श्रद्धालुओं ने स्नान-ध्यान के बाद मोहलबनी घाट स्थित मंदिर में जाकर सभी देवी देवताओं की पूजा अर्चना की। मेला का उठाया आनंद : मोहलबनी घाट पर लगे मेला में श्रद्धालुओं ने चाट, पकौड़े, छोले बटोरे, गोल गप्पे, जल...