नई दिल्ली, नवम्बर 4 -- कार्तिक पूर्णिमा यानी कार्तिक मास का आखिरी दिन। इस दिन स्नान और दान को बहुत खास माना गया है। ऐसा कहा जाता है कि इस दिन जो भी दान किया जाता है, उसका कई गुना फल मिलता है। इस दिन दीपदान का भी महत्व है, इसलिए काशी के गंगाघाट, हरिद्वार आदि जगह इस दिन देवदीपावली मनाते हैं। इस दिन गंगा स्नान का भी बहुत अधिक महत्व बताया गया है। अगर आप भी कार्तिक पूर्णिमा पर दान कर रहे हैं, तो आपको दान करने के बारे में पता होना चाहिए। अपनी सामर्थ्य के अनुसार जो भी दान करना चाहते हैं, तो उसे एक जगह पर एकत्र कर लें। इसके बाद इस विधि से दान करना चाहिए। आइए दान करने से पहले की विधि कार्तिक पूर्णिमा पर दान करने से पहले क्या करेंदान करने से पहलेआपको संकल्प लेना बहुत जरूरी है। इसमें हाथ में जल लेकर अपना नाम, जगह और किसलिए दान कर रहे हैं, इसको मन मे...