गोपालगंज, नवम्बर 5 -- थावे। कार्तिक पूर्णिमा पर बुधवार को थावे दुर्गा मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। सुबह से ही माता के दर्शन के लिए श्रद्धालु मंदिर परिसर में जुटने लगे थे। महिलाएं, पुरुष और बच्चे सभी श्रद्धा भाव से अपनी बारी का इंतजार करते हुए कतार में खड़े थे। पूरा मंदिर परिसर जय मां थावे वाली के जयकारों से गूंज उठा। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान और दान करने के बाद मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की। भक्तों ने माता के चरणों में दीप, फूल और प्रसाद अर्पित कर परिवार की सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...