संभल, नवम्बर 6 -- कार्तिक पूर्णिमा पर बुधवार को श्रद्धालुओं ने राजघाट नरौरा में गंगा स्नान कर पुण्य लाभ कमाया। राजघाट जाने के लिए ट्रेनों व बसों में भारी भीड़ देखने को मिली। बसों व ट्रेनों में चढ़ने उतरने के लिए मारामारी मची रही। कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने राजघाट नरौरा में गंगा स्नान कर पुण्य लाभ कमाया। श्रद्धालुओं का राजघाट पहुंचने का क्रम मंगलवार की रात से शुरू हो गया था। लोग ट्रेनों व बसों से रवाना हुए। बुधवार की सुबह स्टेशन पर गंगा स्नान जाने वालों की बेतहाशा भीड़ थी। बरेली-अलीगढ़ पैसेंजर ट्रेन श्रद्धालुओं से खचाखच भरी हुई थीं । लोगों ने दरवाजे पर लटककर जान जोखिम में डालकर सफर किया । यही हाल प्राइवेट बसों का रहा, श्रद्धालु बसों से भी राजघाट नरौरा पहुंचे और गंगा में डुबकी लगाई। गंगा स्नान को राजघाट नरौरा जाने का क्रम दोपहर तक चल...