लातेहार, नवम्बर 5 -- लातेहार, संवाददाता। कार्तिक पूर्णिमा पर बुधवार को मुख्य शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में श्रद्धा और भक्ति का माहौल देखा गया। इसदिन लातेहार जिला स्थित औरंगा और कोयलनदी समेत विभिन्न मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की सबसे अधिक भीड़ देखी गई। मौके पर श्रद्धालुओं ने जलाशयों में डुबकी लगाई, दान-पुण्य किया। वहीं नजदीकी मंदिरों में भगवान विष्णु और शिव की विधिवत पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की। इसबारे में थाना चौक स्थित वज्रांग सेवा संस्थान के पुजारी त्रिभुवन पांडेय ने धार्मिक ग्रंथों के हवाले से कहा कि सनातन संस्कृति में कार्तिक पूर्णिमा का खास महत्व है। मान्यता है कि महादेव शिव ने कार्तिक पूर्णिमा को ही धरती के दुर्दांत आततायी त्रिपुरासुर नामक राक्षस का वध कर उसके अत्याचारों से मुक्ति दिलाई थी।जिसकी खुशी में देवताओं ...