चतरा, नवम्बर 5 -- चतरा, प्रतिनिधि। सिमरिया प्रखंड के सलगी गांव में भाजपा नेता सह सांसद मीडिया प्रभारी सुभाष सिंह ने बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर अपने गुरु पुरोहितों का सम्मान किया। सांसद मीडिया प्रभारी ने रामप्रताप पाठक, गुप्तेश्वर पाठक और दयानंद पांडे को अंग वस्त्र दे कर सम्मानित किया एवं आशिर्वाद प्राप्त किया। सिंह ने कहा कि गुरु बिन ज्ञान नहीं, जीवन में सम्मान नहीं। गुरु शिष्य की परंपरा प्राचीन भारतीय संस्कृति से जुड़ी है, इस परंपरा की जड़ें वैदिक काल से है सनातन धर्म में इनका स्थान सबसे ऊंचा है। गुरु पुरोहित का सम्मान सनातन का सम्मान है। पुरोहितों ने श्री सिंह को उन्नति और शांति का आशिर्वाद देते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से गुरु शिष्य के संबंध आध्यात्मिक तौर पर और भी गहरे होते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...