संवाददाता, नवम्बर 5 -- कार्तिक पूर्णिमा के मुख्य स्नान पर्व पर गढ़मुक्तेश्वर में गंगा तट पर आस्था का सागर उमड़ पड़ा। इस पवित्र मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हेलिकॉप्टर से मेले क्षेत्र के ऊपर से हवाई निरीक्षण किया और स्नान कर रहे श्रद्धालुओं पर गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा की। जैसे ही आसमान से फूलों की बारिश हुई, घाटों पर मौजूद श्रद्धालुओं के चेहरों पर अपार उत्साह और भक्ति की चमक दिखाई दी। पूरा वातावरण हर-हर गंगे और जय मां गंगा के जयकारों से गूंज उठा। मुख्यमंत्री ने कार्तिक पूर्णिमा के अवसर को प्रदेश की आस्था, संस्कृति और आध्यात्मिक गौरव से जोड़ते हुए सभी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि गढ़मुक्तेश्वर में आयोजित यह स्नान मेला उत्तर भारत की सबसे प्राचीन सांस्कृतिक परंपराओं में से एक है। इसकी पवित्...