रिषिकेष, नवम्बर 5 -- कार्तिक पूर्णिमा पर बुधवार को तीर्थनगरी में हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा में स्नान किया। श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान के साथ गरीब, असहाय और भिक्षुकों को अन्न, प्रसाद, दक्षिणा और वस्त्र का दानकर पुण्य कमाया। बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा के पर्व पर ऋषिकेश तीर्थनगरी में बड़ी संख्या में स्थानीय और विभिन्न क्षेत्रों से श्रद्धालु गंगा स्नान को पहुंचे। ऋषिकेश के प्रमुख घाट त्रिवेणी घाट पर तड़के से ही गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं के पहुंचने का क्रम शुरू हो गया था। सुबह से शुरू हुआ गंगा स्नान का क्रम पूरे दिन जारी रहा। दिन के समय में त्रिवेणी घाट पर गंगा स्नान के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में और भी इजाफा हुआ। त्रिवेणी घाट पर धार्मिक संस्थाओं की ओर से हनुमान चालीसा तथा सुंदर कांड के पाठ के अलावा अन्य अनुष्ठान भी आयोजित क...