कटिहार, नवम्बर 6 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर बुधवार को गंगा-कोसी संगम और मनिहारी गंगा घाट पर श्रद्धालुओं की आस्था का अनूठा संगम देखने को मिला। भोर की पहली किरण पड़ते ही श्रद्धालु गंगाघाट की ओर बढ़ने लगे। हर हर गंगे और जय श्रीराम के जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। महिलाओं ने पारंपरिक परिधान में स्नान के बाद दीपदान कर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। मनिहारी गंगा घाट, काढ़ागोला घाट एवं कुरसेला समेत जिले के विभिन्न घाटों पर हजारों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद दिखा। एनडीआरएफ की टीम नावों पर गश्त करती रही, जबकि जिला प्रशासन के कर्मी लगातार भीड़ नियंत्रण और साफ-सफाई पर नजर बनाए हुए थे। सीताराम यज्ञ से माहौल हुआ भक्तिमय संगम तट...