कौशाम्बी, नवम्बर 5 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद। शक्तिपीठ कड़ाधाम में कार्तिक पूर्णिमा के पावन पर्व के अवसर पर बुधवार भोर से देर शाम तक हजारों की संख्या में धाम पहुंचे श्रद्धालुओं ने मां गंगा के पावन जल में आस्था की डुबकी लगाया। इसके बाद मां शीतला दरबार पहुंचकर माथा टेकते हुए घर परिवार के उज्जवल भविष्य की कामना किया। बुधवार की भोर से ही कड़ाधाम के कुबरीघाट कालेश्वर घाट, हनुमानघाट सहित लगभग आधा दर्जन गंगा घाटों पर भक्तों का हुजूम पहुंचने लगा। भक्तों ने श्रद्धा भाव के साथ मोक्षदायिनी के पावन जल में पुण्य आस्था की डुबकी लगाई। स्नान करने के बाद श्रद्धालुओं ने मां गंगा की पूजा-अर्चना एवं आरती कर अपने घर-परिवार की कुशलता का आशीर्वाद मांगा। इस दौरान श्रद्धालुओं ने गंगा तट पर ब्राह्मणों एवं असहायजनों को अन्न, वस्त्र तथा धन का दान कर पुण्य लाभ अर्जि...