लातेहार, नवम्बर 5 -- बेतला प्रतिनिधि । पूर्व की तरह इस वर्ष भी कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने बुधवार को केचकी संगम में डुबकी लगाई और दान-पुण्य किया। वहीं पीटीआर के टीओ विवेक तिवारी ने त्रिपुरारी पूर्णिमा पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं के केचकी संगम में स्नान-ध्यान और दान-पुण्य किए जाने की बात बताई। मौके पर कई लोगों ने दिनभर उपवास रख शाम में परंपरागत तरीके से महादेव त्रिपुरारी की विधिवत पूजा-अर्चना की और घरों-मंदिरों में दीप जलाकर देव-दिवाली का उत्सव मनाया।इस दौरान पुजारी उमेश मिश्र,यशवंत पाठक, श्यामनाथ पाठक,अर्जुन पांडेय,सुरेंद्र पाठक आदि ने भक्तों को दुर्दांत अत्याचारी राक्षस त्रिपुरासुर वध की मार्मिक और रोचक कथा सुनाई। पुजारियों ने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन भगवान शिव ने दुर्दांत राक्षस त्रिपुरासुर का वध कर धरती को उसके अत...