रांची, नवम्बर 5 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। हरिहरपुर जामटोली स्थित शिव मंदिर परिसर में बुधवार को 17वीं स्थापना वर्षगांठ के अवसर पर कार्तिक पूर्णिमा का पर्व भक्तिमय माहौल के बीच मनाया गया। शिव मंदिर निर्माण सह कार्तिक पूर्णिमा मेला समिति के तत्वावधान में आयोजित इस एक दिवसीय भव्य आयोजन में आसपास के कई गांवों के श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। पूजन, कीर्तन और भक्ति का माहौल: मेले का मुख्य आकर्षण शिवलिंग का विधिवत पूजन रहा, जिसे पुरोहित राजा पाठक ने पूर्ण वैदिक विधि-विधान के साथ संपन्न कराया। जामटोली निवासी धनंजय महतो ने सपत्निक मुख्य यजमान के रूप में धार्मिक अनुष्ठान संपन्न किया और क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की। अखंड हरिकीर्तन से पूरा पहाड़ी परिसर भक्तिमय हो उठा। हरिहरपुर जामटोली, बैरटोली, हरहंजी, हुंटार और करांजी गांव की कीर्तन मं...