कोडरमा, नवम्बर 5 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बुधवार की सुबह से ही मरकच्चो प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में भक्ति और आस्था का माहौल देखने को मिला। तड़के से ही मंदिरों और घरों में शंखनाद व घंटियों की गूंज सुनाई देने लगी। श्रद्धालु स्नान-पूजन कर भगवान विष्णु, शिव और मां लक्ष्मी की आराधना में लीन रहे। प्रखंड क्षेत्र के सभी मंदिरों में दिनभर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा, वहीं सबसे अधिक भीड़ प्रसिद्ध धार्मिक स्थल कर्मा धाम और मां चंचालनी धाम में उमड़ी। इन दोनों स्थलों पर मेले जैसा माहौल रहा। पूजा-पाठ की सामग्री, प्रसाद, फूल-माला से लेकर नाश्ते-पानी की दर्जनों अस्थायी दुकानें सजी हुई थीं। सुबह से शुरू हुआ पूजा-पाठ का क्रम देर शाम तक चलता रहा। श्रद्धालुओं ने दीपदान कर भगवान से सुख-समृद्धि और शांति की काम...