कोडरमा, नवम्बर 5 -- झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि। कार्तिक पूर्णिमा पर बुधवार को झुमरी तिलैया के खुदरा पट्टी स्थित श्री सत्यनारायण मांदिर, मनहारण हनुमान कुटिया, स्टेशन रोड स्थित हनुमान मंदिर सीएच स्कूल रोड स्थित शांति भवन सहित कई मंदिरों में दीप प्रवजल्लित कर देव दिवाली मनायी गई। इधर कोडरमा स्टेशन पर मंगलवार की संध्या से कोलकता-जम्मूतब्बी एक्स्प्रेस, धनबाद लुधियाना एक्सप्रेस, रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस आदि कई ट्रेनों में हजारों की संख्या श्रद्धालु भक्त वाराणसी पटना व अन्य स्थलों के लिए गंगा स्नान के लिए रवाना हुए। इधर गुरु नानक जयंती और कार्तिक पूर्णिमा पर पूर्व जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने जिलावासियों को शुभकानाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि कहा कि गुरु नानक देव जी ने मानवता, प्रेम, एकता और सद्भाव का संदेश देकर समाज को एक नई दिशा प्रदान की...