गढ़वा, नवम्बर 6 -- श्रीबंशीधर नगर, प्रतिनिधि। कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर विश्वप्रसिद्ध श्रीराधा-कृष्ण बंशीधर मंदिर परिसर में बुधवार को श्री बंशीधर सूर्य मंदिर ट्रस्ट की ओर से भव्य महाभंडारा का आयोजन धूमधाम से किया गया। सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मंदिर परिसर में उमड़ पड़ी। भक्तों ने भगवान श्रीबंशीधर जी के दर्शन-पूजन, कथा श्रवण और भजन-कीर्तन में भाग लेकर पूरे वातावरण को भक्ति रस और आध्यात्मिक रंग में रंग दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ ट्रस्ट के सलाहकार धीरेंद्र चौबे ने भगवान श्री बंशीधर जी के चित्र पर विधिवत पूजा-अर्चना, दीप प्रज्वलन और प्रसाद भोग अर्पित कर किया। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा विधि सम्पन्न हुई। इसके पश्चात सैकड़ों श्रद्धालुओं के बीच महा भंडारा का प्रसाद वितरण किया गया। भक्तों ने श्रद्धा-भाव से प्रसाद ग्रहण किया। इस...