रामगढ़, नवम्बर 5 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर बुधवार तड़के दामोदर नदी का तट श्रद्धा और भक्ति से सराबोर नजर आया। मुक्तिधाम स्थित दामोदर घाट पर हजारों श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान कर सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया। मान्यता है कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन पवित्र नदी या तालाब में स्नान करने से कोटि-कोटि पापों का क्षय होता है और मनुष्य को पुण्य की प्राप्ति होती है। भोर होते ही श्रद्धालु दामोदर नदी के तट पर पहुँचने लगे। हर-हर गंगे, जय गंगे माता के जयघोष से पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा। महिलाएँ कलश और दीप लेकर जल में उतरीं और अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। श्रद्धालुओं ने स्नान के बाद भगवान विष्णु और भगवान शिव की पूजा-अर्चना की। कार्तिक पूर्णिमा के इस अवसर पर दामोदर नदी का हर घाट आस्था, श्रद्धा और दिव्यता का अद्भ...