धनबाद, नवम्बर 4 -- धनबाद। कार्तिक पूर्णिमा पर आज बुधवार को आस्था की डुबकी लगेगी। शहर की दामोदर और बराकर नदी सहित अन्य सरोवरों में श्रद्धालु स्नान करेंगे। सनातन धर्म में कार्तिक पूर्णिमा का विशेष महत्व माना जाता है । इस दिन को दामोदर के नाम से भी जाना जाता है। खड़ेश्वरी मंदिर के पूजारी राकेश पांडेय बतातें हैं कि दामोदर भगवान विष्णु का ही एक नाम है। कार्तिक पूर्णिमा का दिन काफी पवित्र और शुभ माना जाता है । मान्यता के अनुसार इस दिन पवित्र नदीयों में स्नान करनें से पुण्य फल की प्राप्ति होती है । कार्तिक पूर्णिमा को देव दीपावली भी कहते हैं। चार नवंबर की रात 10:36 में हो गया पूर्णिमा का प्रवेश : पंचाग के अनुसार चार नवंबर मंगलवार की रात 10:36 बजे पूर्णिमा तिथि का प्रवेश हो गया। इसलिए उदया तिथि में आज पांच नवंबर बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा मनाया ज...