कानपुर, नवम्बर 3 -- बिठूर, संवाददाता। कार्तिक पूर्णिमा का स्नान बुधवार को है। मंगलवार शाम से ही श्रद्धालुओं की भीड़ बिठूर पहुंचने लगेगी। इसके मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने तैयारी कर ली है। सोमवार को एसडीएम सदर, डीसीपी, कल्याणपुर एसीपी ने कार्तिक मेला की तैयारियों को परखा। उन्नाव परियर पुल से बिठूर आने वाले भारी वाहन नहीं आएंगे। परियर पुल को पार्किंग बनाया गया है। जल पुलिस और गोताखोर रहेंगे तैनात बिठूर कस्बे के अंदर शाम चार बजे के बाद चार पहिया गाड़ियों को कस्बे के अंदर घाट तक जाने के लिए बनाए गए पार्किंग स्थल में रोका जाएगा। पुलिस ने नगर पंचायत की दो पार्किंग स्थल के साथ आठ पार्किंग स्थल बनवाए हैं। इसमें वाहन खड़ा कर श्रद्धालु गंगा स्नान को जाएंगे। हर जगह पुलिस बल के साथ ट्रैफिक पुलिस तैनात रहेगी। घाटों पर जल पुलिस और गोताखोर तैनात रहेंगे। ना...