नई दिल्ली, नवम्बर 3 -- कार्तिक पूर्णिमा पांच नवंबर को मनाई जाएगी। इस बार कार्तिक पूर्णिमा पर शिववास और अमृतसिद्धि योग का संयोग बन रहा है। शिववास का योग होने पर इस दिन शिव पूजा भी फलदायी रहेगी, क्योंकि शिव का निवास होगा, वहीं अमृतसिद्धि योग के कारण इस दिन जो भी मनोकामना और कार्य किए जाएंगे, वो सफल होंगे। इसलिए इस बार देवदीपावली बहुत ही शुभ योग में मनाई जाएगी। कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान का महत्व है, इस दिन पितरों के लिए गंगा स्नान और शाम को दीपदान किया जाता है। स्नान-दान का महत्व होने के कारण इस पवित्र नदियों में लाखों लोग स्नान करने आते हैं। इस दिन अन्न, धन एव वस्त्र दान का भी बहुत महत्व होता है, ऐसा कहा जाता है कि इस दिन आप जिस भी चीज का दान कते हैं, उससे कई गुना लाभ मिलता है। आपका वह दान स्वर्ग तक आपका साथ निभाता है और मृत्यु लोक जान...