हापुड़, अक्टूबर 1 -- हापुड़। गंगा स्नान मेले को लेकर जिला पुलिस-प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। जिसको लेकर कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेले को भव्य बनाने के लिए सोमवार को जिला मुख्यालय में विधायक गढ़ हरेन्द्र तेवतिया, डीएम अभिषेक पांडेय व एसपी कुंवर ज्ञानेंजय सिंह की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। विधायक गढ़ ने जिला पंचायत के अधिकारियों को मेले में लगने वाले ठेलों से कोई भी अवैध वसूली नहीं करने की चेतावनी दी। एसपी ने मेले में किसी भी जाति लिखे वाहन न आने देने के लिए सख्त हिदायत जारी कर दी है। इसका अलावा बैनर आदि भी जाति लिखे हुए नहीं जाएंगे। डीएम अभिषेक पांडेय ने अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को निर्देशित करते हुए कहा कि इस बार मेले में सेक्टरवार शौचालय का निर्माण तथा हैंडपंपों की संख्या अधिक से अधिक होनी चाहिए, ताकि श्रद्धालुओं को क...