हाजीपुर, नवम्बर 5 -- हाजीपुर। एक प्रतिनिधि कार्तिक पूर्णिमा एवं विधानसभा चुनाव को लेकर विद्युत विभाग निर्बाध विद्युत आपूर्ति करेगा। इसकी जानकारी कार्यपालक अभियंता सौरभ कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है। जानकारी देते हुए कार्यपालक अभियंता सौरभ कुमार ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा सह गंगा स्नान मेला में निर्बाध बिजली आपूर्ति की जाएगी। इसको लेकर कंट्रोल रुम भी बनाया गया है। इसके अलावा विधानसभा चुनाव 2025 के आलोक में सभी मतदान केद्रों पर सुरक्षित विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित कर दी गई है। विदित हो कि विद्युत आपूर्ति से संबंधित किसी भी समस्या के निवारण के लिए नंबर भी जारी किया गया है। किसी प्रकार की समस्या होने पर 9939494732 कॉल कर समाधान किया जाएगा। साथ ही विद्युत आपूर्ति प्रमंडल हाजीपुर अंतर्गत सभी मतदान केद्रों पर भी विद्युत से स...