हाजीपुर, अक्टूबर 31 -- हाजीपुर। निज संवाददाता जिला प्रशासन कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालु नर-नारियों व साधु संतों के लिए स्नान घाटों पर सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध करना शुरू कर दिया है। सभी घाटों की साफ-सफाई,सुरक्षा लाइटिंग सहित सुविधा से जुड़े काम शुरू कर दिए गए हैं। शुक्रवार को जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह एवं पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा ने कार्तिक पूर्णिमा के लिए चल रही तैयारियों की गहन समीक्षा की। इस दौरान संबधित विभागों के पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए गए। बताया गया कि कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान का शुभ मुहुर्त दिनांक 04 नवंबर मंगलवार प्रात: को 10:36 बजे से प्रारम्भ होकर दिनांक-05 नवंबर दिन बुधवार को शाम 06:48 बजे तक रहेगा। सभी घाटों पर जाने वाले रास्ते की सफाई के साथ-साथ रास्तों में जगह-जगह डस्बीन रखने पूर...