मधुबनी, नवम्बर 5 -- मधुबनी,हिन्दुस्तान टीम। कार्तिक पूर्णिमा को लेकर बुधवार को ट्रेनों में भीड़ उमड़ पड़ी। जयनगर रेलखंड पर प्राय: सभी ट्रेनों में बहुत भीड़ थी। रेलवे द्वारा मंगलवार की रात जयनगर से सिमरिया के लिए स्पेशल ट्रेन चलायी गयी थी। फिर भी बुधवार को पैसेंजर सहित जयनगर दानापुर इंटरसिटी ट्रेन में यात्रियों की भीड़ अन्य दिनों से अधिक थी। यात्रियों ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा, कमला, गंडक व सोन नदी में स्नान को लेकर यात्रियों की भीड़ है। सिमरिया से जयनगर जानेवाली धुरियान पैसेंजर सहित कई अन्य ट्रेनों में शाम तक स्नान कर वापसी की भीड़ थी। जो लोग नदी में नहीं जा सके वे अपने घर या फिर समीप के तालाबों में स्नान कर पूजा पाठ किया। सुबह से लोग स्नान कर मंदिरों में पूजा पाठ कर रहे थे। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सवार्थसिद्ध योग, शिववास ...