भागलपुर, नवम्बर 5 -- कार्तिक पूर्णिमा की पूर्व संध्या वाहनों से आ रहे श्रद्धालु के कारण वाहनों का दबाव बढ़ रहा है। मंगलवार की शाम मुख्य चौक पर जाम लगने से थाना द्वारा थाना चौक पर पुलिस की तैनाती कर वाहनों को बाईपास के रास्ते बढ़ाया गया। तब जाकर मुख्य चौक से जाम हटा, लेकिन स्टेशन रोड इस दौरान जाम से अछूता नहीं रह सका। जाम‌ लगने का कारण अतिक्रमणकारियों द्वारा सड़क के किनारे अस्थायी दुकान खोलकर सड़क को संकीर्ण कर देना और टोटो की बढ़ती संख्या बतायी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...