भागलपुर, नवम्बर 5 -- कार्तिक पूर्णिमा के पूर्व मंगलवार की शाम गंगा-स्नान और दीप दान करने के लिए नमामि गंगे घाट, अजगैवीनाथ मंदिर घाट एवं सीढ़ी घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है। जो रात 12 बजे के बाद ब्रह्म मुहूर्त में गंगा स्नान कर दीपदान करेंगे।‌ कार्तिक पूर्णिमा पर देव दीपावली के शुभ अवसर पर गंगा घाट पर श्रद्धालुओं द्वारा दीप जलाकर देव दीपावली मनाई जाएगी। यहां बिहार, झारखंड सहित अन्य राज्यों से आए बड़ी संख्या में श्रद्धालु दीपों का दान करेंगे। जिच्छो पोखर के तट पर श्रद्धालु दीप जलाकर देव दीपावली मनाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...