अमरोहा, नवम्बर 6 -- गजरौला। कार्तिक पूर्णिमा पर गंगास्नान के बाद श्रद्धालुओं ने अपना रुख मेले की तरफ किया। जिससे मेला श्रद्धालुओं से खचाखच भर गया। मेले के रास्तों पर भी खासी भीड़ दिखाई दी। सदर गेट पर तो पैर रखने तक की जगह नहीं बची। जिसके चलते श्रद्धालुओं को आगमन करने के लिए एक-दूसरे के साथ धक्कामुक्की करनी पड़ी। दोपहर के बाद भीड़ कम हो सकी। बहुत से श्रद्धालु कार्तिक पूर्णिमा के स्नान के लिए एक दिन पहले से पहुंचने लगते हैं। इस बार भी ऐसा ही हुआ। मंगलवार देर रात तक लाखों की संख्या में श्रद्धालु तिगरी पहुंच गए। उन्होंने बुधवार की सुबह गंगा में स्नान किया। विधि विधान से पूजा करने के बाद अपना रुख मेले की तरफ किया। जिसके चलते मेले के रास्तों पर भीड़ बढ़नी शुरू हो गई। सुबह आठ बजे तक मेला भीड़ से खचाखच भर गया। जिसके चलते लोगों को परेशानी का सामना...