सिमडेगा, नवम्बर 5 -- बानो, प्रतिनिधि। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लचरागढ़ देव नदी तट पर बुधवार को गंगा आरती का आयोजन किया गया। मौके पर प्रातः कालीन हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई इसके बाद गंगा आरती में शामिल हुए। पुरोहित प्रदीप पंडा, प्रमोद पंडा, पवन शर्मा द्वारा संयुक्त रुप से गंगा आरती कराई गई। जहां विधि पूर्वक आरती के पश्चात प्रसाद का भी वितरण किया गया। कमेटी द्वारा नदी तट पर प्रकाश की व्यवस्था एवं महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम आदि का निर्माण किया गया था। कार्यक्रम के सफल आयोजन में संजय साहू, अमित साहू, प्रमोद साहू, रतन अग्रवाल, प्रमोद शाह सूरज शाह मनमोहन पांडा नाथन पांडा गौतम जैन प्रभात सेठिया रिकी अग्रवाल विनय अग्रवाल केशव सिंह संदीप साहू अविनाश साहू सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे। इधर शंख नदी में भी बुधवार को भक्तो...