बुलंदशहर, नवम्बर 8 -- कार्तिक पूर्णिमा में आए लाखों श्रद्धालुओं द्वारा गंगा में छोड़े गए कचरे की सफाई के लिए पूर्व अध्यक्ष बृजेश शर्मा के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाकर श्रद्धालुओं को गंगा को स्वच्छ रखने की अपील की। शुक्रवार को प्रातः जाह्नवी द्वार के निकट पूर्व पालिकाध्यक्ष ब्रजेश शर्मा के नेतृत्व में गंगा मां के जयकारे भी लगाकर गंगा स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया गया। कार्तिक पूर्णिमा पर आए लाखों श्रद्धालुओं द्वारा छोड़े गए कचरे को एकत्रित किया। गंगा भक्तों ने श्रद्धालुओं से आह्वान किया कि वे गंगा को अपनी मां मानकर स्वच्छता के प्रति अपनी जागरूकता दिखाएं। पूजा की अपशिष्ट सामग्री, पुराने चित्र, मूर्ति, पुराने वस्त्र गंगा में प्रवाहित न करें। इससे गंगा की स्वच्छता को क्षति पहुंचती है। इस मौके पर दिनेश शर्मा, देवेंद्र पूर्व सभासद, कालू बाल्...