बुलंदशहर, नवम्बर 6 -- आस्था के महापर्व के बाद छोटी काशी में दूसरे दिन गुरुवार को भी श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाकर पुण्य की भागीदारी बने। ग्रामीण अंचल से आए महिलाओं व बच्चों ने मेले में अपनी पसंदीदा वस्तुओं को खरीद कर चरख-झूला, खाद्य पदार्थ का लुफ्त उठा रहे हैं। कार्तिक पूर्णिमा के पावन पर्व के दूसरे दिन भी श्रद्धालुओं की आस्था में कोई कमी नहीं आई। गुरुवार की प्रातः श्रद्धालुओं ने पतित पावनी गंगा में गोते लगाकर पुण्य लाभ अर्जित किया। एक सप्ताह तक लगने वाले मेला में रात्रि के समय हजारों की संख्या में लोग गुदड़ी मेला में जमकर खरीदारी कर रहे हैं। संभल जनपद नगर कर आसपास क्षेत्र से मेले में आए हजारों की संख्या में महिलाओं व बच्चों ने अपनी पसंदीदा वस्तुओं की जमकर खरीदारी कर रहे हैं। मेले में आए महिलाएं, बच्चे, युवा अलीगढ़ बस स्टैंड तथा रोड...