बेगुसराय, नवम्बर 5 -- सिमरिया धाम, एक संवाददाता। सिमरिया गंगानदी तट पर सात अक्टूबर से 17 नवम्बर तक चलने वाले राजकीय कल्पवास मेला में कार्तिक पूर्णिमा के दिन बुधवार को उत्सवी माहौल रहा। हर खालसा शिविर में भजन-कीर्तन व प्रवजन से गुलजार था। वही खालसा परिसर में भंडारा प्रसाद के लिए श्रद्धालुओं का हुजूम दिनभर देखा गया। महंत बौआ हनुमान ने बताया कि पूर्णिमा से पूर्णिमा तक कल्पवास करने वाले श्रद्धालुओं का आज कार्तिक पूर्णिमा के दिन कल्पवास पूरा हो जाएगा। वहीं संक्रांति से संक्रांति तक कल्पवास करने वाले श्रद्धालुओं का मेला के अंतिम दिन 17 नवम्बर को कल्पवास पूरा होगा। इस दिन विभिन्न खालसा शिविरों में साधु-संतों व श्रद्धालुओं के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ ध्वज विच्छेदन कर अपने-अपने घर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। वही मंगलवार की देर शाम कल्पवास म...