बोकारो, नवम्बर 6 -- कसमार, प्रतिनिधि। कसमार प्रखंड अंतर्गत बरईकला पंचायत के तेतरटांड़ टोला में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर शिव चर्चा कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को श्रद्धा व भक्ति के साथ किया गया। इस अवसर पर श्रद्धालु महिलाओं ने शिव -पार्वती की पूजा-अर्चना की। मौके पर कोयरीजारा एवं सुईयाडीह की महिला मंडल की ओर से शिवचर्चा के तहत एक से बढ़ कर एक भक्ति गीतों की प्रस्तुति की गयी। जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया। इस बीच भक्ति गीतों के माध्यम से कई आदर्श प्रस्तुत किया गया। अंत में प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम की समाप्ति की गयी। मौके पर काफी संख्या में श्रद्धालु महिलाओं ने भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...