बोकारो, नवम्बर 6 -- बोकारो, प्रतिनिधि। बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर जिले के नदी व अन्य जलाशयो में पहुंचकर आस्था की डूबकी लगाई। गरगा नदी, दामोदर नदी, गरगा डैम समेत अन्य जलाशयो में दोपहर तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। स्नान के बाद बाद लोगो ने मंदिरों पूजा अर्चना किए। शहरी क्षेत्र में सबसे अधिक भीड़ बालीडीह स्थित गरगा डैम में रही। वहीं सेक्टर 4 के जगन्नाथ मंदिर, श्री अयप्पा सरोवर सहित अन्य जलाशयो में काफी संख्या में लोग जुटे। श्रद्धालुओं ने सेक्टर 8 कालीबाड़ी मंदिर, सेक्टर 4 जगन्नाथ मंदिर, सेक्टर 9 नवनाथ शिव मंदिर, सेक्टर 1 राम मंदिर, सेक्टर 3 थाना मोड शिव मंदिर समेत अन्य मंदिरों में भी जाकर पूजा अर्चना किया। दामोदर नदी तट पर मेला सा माहौल : कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर दामोदर नदी तट पर मेला जैसा महौल रहा। शहरी क्षेत्र के अलावा काफ...