चक्रधरपुर, नवम्बर 5 -- चक्रधरपुर। कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर बुधवार को श्रद्धालुओं ने चक्रधरपुर शहर के नदी-तालाबों में श्रद्धा की डुबकी लगाई। इस दौरान डुबकी लगाने के लिए शहरी क्षेत्र और आसपास के नदी-तालाबों में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। नदी घाटों में अहले सुबह उमड़ी भीड़ से उत्सव सा माहौल रहा। बुधवार की अहले सुबह पवित्र स्नान के लिए शहर के संजय नदी और ब्राह्मणी नदी, बोरदा पुल नदी घाट पर श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने परंपरा के अनुसार पूजा अर्चना व दान-पुण्य किया। सबसे अधिक भीड़ संजय नदी के पुरानी बस्ती छठ घाट पर रही। इस दिन विशेष महत्व होता है। इसके अलावे बलिया घाट, मुक्तिनाथ धाम घाट, बोड़दा पुल, पंप रोड, दंदासाई वार्ड संख्या पांच स्थित नदी समेत शहर के अन्य नदी घाटों पर महिला-पुरुषों ने आस्था की डुबकी लगाई। स्नान क...