चतरा, अक्टूबर 30 -- पत्थलगड्डा, प्रतिनिधि। मां दक्षिणेश्वरी भगवती मंदिर लेंबोइया पत्थलगड्डा के प्रांगण में बुधवार को मंदिर प्रबंधन समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्ष युगेश्वर प्रसाद ने की जबकि संचालन अनिल दांगी ने किया। बैठक में आगामी कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मेले के सफल आयोजन को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की गई की। मालूम हो कि पहाड़ी में दशकों से कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मेले का आयोजन हो रहा है। इस बार भी यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की व्यवस्था को लेकर कई निर्णय लिए हैं। यहां आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं हो इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है। पार्किंग, साफ-सफाई, पूरे क्षेत्र में लाइट की व्यवस्था को बेहतर बनाने पर भी जोर दिया गया। पहाड़ी में स्थित प्राचीन मां दक्षिणेश्वरी देवी भगवती मंदिर परिसर में आकर्षक स...