रांची, नवम्बर 5 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। सिल्ली में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बुधवार को कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। कुटाम स्थित राधा रमण मंदिर के तत्वावधान में नगर भ्रमण एवं नगर संकीर्तन व शोभायात्रा का आयोजन किया गया। राधा कृष्ण की प्रतिमा को सजा कर विधिवत पूजा-अर्चना के बाद कुटाम गांव के मुहल्ले में भजन-कीर्तन के साथ भ्रमण कराया गया। प्रभु के दर्शन के लिए गांव में लोगों का तांता लगा रहा। जगह-जगह श्रद्धालुओं ने भगवान का पूजन किया। शोभा यात्रा के आगमन से पूर्व गलियों एवं गांव की सड़कों पर मंगलाचरण बनाई गई। नगर संकीर्तन व शोभायात्रा गांवों के गलियों से होते हुए वापस राधा रमण मंदिर पहुंची। मंदिर में भी कीर्तन और आरती का आयोजन किया गया। महाप्रसाद के साथ अनुष्ठान की पूर्णाहुति की गई। कार्यक्रम में भक्तिवेदांत विद्याभवन गुरुकुल के संस्थापक श्री...