गोरखपुर, नवम्बर 5 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। कार्तिक पूर्णिमा, देव दीपावली और गुरु नानक जयंती एक साथ पड़ने के कारण शहर के घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। इसे देखते हुए एडीजी जोन गोरखपुर मुथा अशोक जैन और डीआईजी गोरखपुर रेंज एस. चनप्पा ने मंगलवार को राप्ती नदी के रामघाट और गोरखनाथ घाट का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। दोनों अधिकारियों ने सफाई, प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंध और भीड़ नियंत्रण की तैयारियों की समीक्षा की।। एडीजी जैन ने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा का पर्व आस्था और श्रद्धा का प्रतीक है। इस दिन श्रद्धालु स्नान और दीपदान के लिए घाटों पर पहुंचते हैं। श्रद्धालुओं को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण मिले, इसके लिए सभी विभाग पूरी तत्परता से कार्य करें। उन्होंने अपर आयुक्त नगर निगम को घाटों की सफाई व्यवस्था, घाटो...