औरैया, नवम्बर 4 -- नगर पंचायत बाबरपुर अजीतमल में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाला पंद्रह दिवसीय मेला शुरू होने से पूर्व तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। नगर पंचायत की ओर से आयोजित यह मेला पहले दो दिनों का हुआ करता था, लेकिन बढ़ती लोकप्रियता के चलते अब यह पंद्रह दिन तक आयोजित किया जाता है। मेले में कस्बे सहित आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं, बच्चे एवं युवाओं में खास उत्साह देखने को मिल रहा है। बच्चों को झूले और खानपान की दुकानों का आकर्षण खींच रहा है, वहीं महिलाएं घरेलू उपयोग के सामान और विशेष रूप से मिट्टी के बर्तनों की खरीदारी में विशेष रुचि दिखाती हैं। ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं हर वर्ष की तरह इस बार भी मिट्टी के बर्तन खरीदने के लिए उत्साहित हैं। मेले में दुकानों के आवंटन का कार्य जारी है और कई दुकानदारों ने अपनी दुकानें सजाना ...