जौनपुर, नवम्बर 4 -- जौनपुर। संवाददाता कार्तिक पूर्णिमा पर लगने वाले मेले की तैयारी जोरों शोर से चल रही है। पांच नवंबर बुधवार को शहर के पचहटिया स्थित सूरज घाट, राजा साहब का पोखरा, सिरकोनी क्षेत्र के राजेपुर त्रिमुहानी और जलालपुर के ऊदपुर स्थित सई गोमती संगम पर विशाल मेला लगेगा। इसके अलावा खुटहन क्षेत्र के पिलकिछा घाट पर सात दिन तक चलने वाले मेले का शुभारंभ होगा। सूरज घाट पर आदिगंगा गोमती, राजेपुर और ऊदपुर में सई गोमती के संगम पर श्रद्धालु स्नान करके मंदिरों में दर्शन पूजन के साथ दानपुण्य करते हैं। इस मेले में लाई-चूड़ा के अलावा रेवड़ा की बिक्री सर्वाधिक होती है। जिसे तैयार करने में हलवाई लगे हैं। कार्तिक पूर्णिमा के मेले में मंगलवार से दुकानें लगनी शुरू हो जाएंगी। सुबह से ही दूर दराज से आकर दुकानदार अपनी जगह बनाने में लग जाएंगे। मेले में बच्...