बिहारशरीफ, नवम्बर 3 -- कार्तिक पूर्णिमा कल, श्रद्धालु लगाएंगे डुबकी, घाटों पर गूंजेगी आरती गंगा और सरोवरों में उमड़ेगी आस्था की भीड़ देव दीपावली के अवसर पर दीपदान और दान-पुण्य करने का है विशेष महत्व पावापुरी, निज संवाददाता। कार्तिक पूर्णिमा का पावन पर्व बुधवार को श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर श्रद्धालु गंगा, पंचाने और अन्य पवित्र सरोवरों में स्नान कर विशेष पूजा-अर्चना करेंगे। हिंदू पंचांग के अनुसार कार्तिक मास की पूर्णिमा तिथि को स्नान, दान और दीपदान का अत्यंत धार्मिक महत्व है। आचार्य पप्पू पांडेय बताते हैं कि कार्तिक पूर्णिमा को देव दीपावली और त्रिपुरी पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है। मान्यता है कि इस दिन पवित्र नदियों या सरोवरों में स्नान करने से सभी पापों का नाश होता है और अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है। कहा जाता है...