जमशेदपुर, नवम्बर 4 -- जमशेदपुर। कार्तिक पूर्णिमा और श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व को लेकर शहर में बुधवार, 5 नवंबर 2025 को विशेष ट्रैफिक व्यवस्था लागू की गई है। इस दिन श्रद्धालुओं की भीड़ और धार्मिक जुलूसों को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए सख्त कदम उठाए हैं। ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी निर्देश के अनुसार, 5 नवंबर की सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक सभी प्रकार के भारी वाहनों (बस को छोड़कर) शहर में प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। इस दौरान ट्रक, ट्रेलर, डंपर और अन्य वाणिज्यिक वाहनों को शहर की सीमा के बाहर रोक दिया जाएगा।प्रशासन ने नागरिकों और वाहन चालकों से अपील की है कि वे निर्धारित समय के दौरान वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और यातायात नियमों का पालन करें ताकि पर्व का आयोजन शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ...