चंदौली, नवम्बर 4 -- चंदौली, संवाददाता। लोक आस्था के पर्व कार्तिक पूर्णिमा एवं देव दीपावली के दृष्टिगत सुगम यातायात व्यवस्था के लिए रूट डायवर्जन रहेगा। एसपी आदित्य लांग्हे के निर्देशानुसार चार नवंबर रात एक बजे से पांच नवंबर की रात दो बजे तक कोयला मंडी से कोई भी ट्रक, मालवाहक, भारी वाहन पड़ाव होते हुए रामनगर की तरफ नहीं जाएंगे। मुगलसराय से जो वाहन पड़ाव की तरफ जाते हैं। वह वाहन एफसीआई तिराहे से मुड़कर साहुपुरी तिराहे से रामनगर की ओर जाएंगे। लंका मैदान, कटरिया से कोई भी वहन पड़ाव होते हुए कोयला मंडी की तरफ नहीं आएंगे। चकिया तिराहा (गंजी प्रसाद) से मुगलसराय स्टेशन तक जाने वाले वाहनों को ही सिर्फ जाने दिया जायेगा। अन्य वाहन को गोधना की तरफ डायवर्जन किया जायेगा। जो वाहन गोधना चौराहा (एनएच-19 अंडरपास) से चकिया तिराहा होते हुए वाराणसी जाना चाहते हैं।...