बहराइच, नवम्बर 4 -- बहराइच/नवाबगंज, संवाददाता। कार्तिक पूर्णिमा का पर्व बुधवार को मनाया जाएगा। इस दौरान नदियों में श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाकर दान पुण्य करेंगे। नदियों के घाटों पर पुलिस की ओर से सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। शहर के मरी माता मंदिर में कार्तिक पूर्णिमा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सरयू नदी के तट की साफ-सफाई की कई है। यहां सुबह से ही श्रद्धालु पहुंचकर सरयू में डुबकी लगाकर दान पुण्य करेंगे। यहां मेले का आयोजन भी किया जाएगा। मेले में दूर-दराज से बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की बात कही जा रही है। वहीं नवाबगंज के जानकी गांव के पास दुकानें सजने लगी हैं। होलिया घाट, रसोरवा घाट पर स्नान की तैयारी को अंतिम रूप दिया गया है। पेयजल, प्रकाश और रास्तों को ठीक किया गया है। पुलिस प्रशासन सुरक्षा के लिए अस्थाई पुलिस चौकी ...