हमीरपुर, नवम्बर 4 -- हमीरपुर। कल होने वाले कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व के मद्देनजर डीएम-एसपी ने मंगलवार को यमुना-बेतवा संगम घाट का निरीक्षण कर तैयारियों को देखा। दोनों अधिकारियों ने घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था, सफाई, रोशनी, बैरिकेडिंग व आपात सेवाओं की तैयारियों का जायजा लिया। डीएम ने निर्देश दिया कि घाटों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहे। श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने को उचित प्रबंध किए जाएं। लाइफ जैकेट व आपातकालीन नावें हर समय उपलब्ध रहें ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जा सके। एसपी डॉ.दीक्षा शर्मा ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए तथा श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न होने देने पर जोर दिया। साथ ही घाटों पर स्वच्छता व स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। आम ...