पीलीभीत, नवम्बर 4 -- पीलीभीत,संवाददाता। वुधवार को होने वाले कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान पर्व को लेकर नदियों के तट पर उमड़ने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को लेकर जिले भर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। शहर के ब्रह्मचारी घाट स्नान के लिए पुल का निर्माण कराया जा रहा है। डीएम,एसपी समेत प्रशासनिक और पुलिस अफसरों ने ब्रहचारी घाट का जायजा लेकर घाट की व्यवस्थाओं को देखा। नगर पालिका के जिम्मेदारों को घाट पर अस्थाई शौचालय, स्नानागार सहित कई मामलों की व्यवस्था ठीक कराने के निर्देश दिए हैं। गंगा स्नान पर देवहा नदी के ब्रह्मचारी घाट पर हर वर्ष गंगा स्नान पर काफी संख्या में श्रद्धालुओं आते हैं। अबकी बार भी लगभग एक लाख के आसपास श्रद्धालुओं के आने का अनुमान लगाया जा रहा है। ऐसे में नदी पर आस्थायी पुल का निर्माण भी कराया गया है। खकरा नदी पर बने आस्थायी पु...